CHHAPRA DESK – वेटरन फोरम ट्रांसपरेंसी इन पब्लिक लाइफ के महासचिव सह खनुआ नाला के याचिकाकर्ता रिटायर्ड विंड कमांडर डॉ बी एन पी सिंह ने आज नगर निगम परिसर में खनुआ नाला के विस्थापित दुकानदारों के साथ बैठक किया. जहां पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्या रखी. पीड़ितों ने प्रसासन द्वारा खनुवा नाला तोड़े जाने और फुटपाथ हटाए जाने से विस्थापितों के रोजगार का प्रबन्ध करने की मांग की. उन्होंने कहा की पहले जिधर तोड़ा गया है उधर सफाई कराई जाए. फिर आगे की कार्यवाई हो.
पिछले समय तोड़े गए दुकानों के नीचे से आज तक पूरी सफाई नही हुई और प्रसासन सिर्फ तोड़े जाने के कार्य मे लगा हुआ है. वहीं फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी समस्या मे नगर निगम को तनाशाही बताते हुए कहा कि जब मन तब नगर निगम हम लोगो पे जेसीबी लेकर दमन कार्य कर दे रहा. सामानों को जब्त कर लिया जा रहा है. हमे बिना व्यवस्था किए उजाड़ दिया जा रहा है. जिससे हमारे परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. कर्ज बढ़ गया है. बच्चो का फीस नही दे पा रहे हैं. मगर नगर निगम बसाना छोड़ सिर्फ हमे उजाड़ने का काम कर रहा जो कानूनन गलत भी है.
सभी की सम्सयाओ को सुनने के बाद रिटायर्ड विंड कमांडर डॉ बी एन पी सिंह ने कहा कि फुथपाथी दुकानदारों और खानुआ नाला तोड़े जाने से विस्थापितों की लडाई वो खुद लड़ेंगे और सभी को झारखण्ड सरकार के तर्ज पर छपरा मे भी बहुमंजिला भवन बनवा कर उसमे सभी के जीविका के लिए दुकान दिलाने के लिए सरकार से मांग करेंगे. अगर सरकार मांग पूरी नही करती है तो एन जी टी मे मामले को ले जाकर विस्थापितों की लडाई लड़ने की कार्रवाई करेंगे.
साथ ही आने वाले नगर निगम चुनाव मे मेयर पद पे वेटरान फोरम के तरफ से प्रत्यासी मैदान मे उतारने का ऐलान किया. इस बैठक मे न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरिसी ने इस लडाई मे हर तरह से साथ देने की बात कही. बैठक मे मूल रूप से भूतपूर्व सैनिक अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, पीड़ितों मे अहमद लतीफ, मुख्तार खान, प्रेम कुमार, ललन कुमार, जमशेद आलम, रमेश कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, नसीमुद्दीन, राजू अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे.