CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित खनुआ नाला पर बने 305 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है और अब 25 दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाना बाकी है. जिला प्रशासन के द्वारा आज भी 38 दुकानों को तोड़ा गया. इस प्रकार कुल 330 दुकानों में से 305 दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है. वहीं शेष 25 दुकानों को भी जल्द ही तुड़वा दिया जाएगा.
सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सख्त लहजे में निर्देश दिया गया है कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोटे-बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटवावें. उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें. अन्यथा, प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
विदित हो कि एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है और लगातार अभियान चलाकर खनुआ नाला को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इस क्रम में एनजीटी के द्वारा 330 दुकानों को तोड़े जाने के आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आज तक 305 दुकानों को तोड़ा जा चुका है. जबकि 25 दुकानों को भी शीध्र ही तोड़ा जाना है.