CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया जयप्रभा सेतु स्थित मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ के द्वारा एक कंटेनर से ₹40 लाख का विदेशी शराब जब्त किया गया है. कंटेनर देखने में भले ही खाली था लेकिन उसमें तहखाना बनाकर शराब को छुपाया गया था. इस बात का जैसे ही खुलासा हुआ चालक कंटेनर से कूदकर भाग निकला. स्कैनर मशीन से वाहन जांच के दौरान कंटेनर के तहखाने से 360 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद बरामद किया गया.
जिसकी बाजार कीमत करीब ₹40 लाख रुपये बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार लायी जा रही है. जिसके बाद मद्य निषेध विभाग की पुलिस व एएलटीएफ की एसआईटी संयुक्त रूप से जाल बिछाकर कंटेनर के आने का इंतजार करने लगी.
तभी यूपी के तरफ से एक कंटेनर वाहन आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक घबड़ा गया. वह कंटेनर वाहन को खड़ा कर उससे कूद पड़ा और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. जिसके बाद जब स्कैनर मशीन से कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें शराब होने की सूचना मिली. तब जाकर कंटेनर के तहखाने को तोड़ा गया तो उसमें से 360 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
जिसकी कीमत ₹40 बताई गई है. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि जब्त कंटेनर वाहन, शराब के तस्करों व चालक के बारे में छानबीन की जा रही है. मौके पर एएलटीएफ के प्रभारी उपेंद्र राय, एसआईटी के प्रभारी टिंकू कुमार, मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सियाराम साह, नसीम खान सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.