CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर विगत 27 जून की अल सुबह ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
मृत युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुनील यादव के 26 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गई थी. उस दौरान उस युवक के बुलाने पर पहुंची दो युवतियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा था. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार 24 घंटे तक पूछताछ करती रही थी, लेकिन कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी. वहीं इस हत्या की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी भी छपरा पहुंचे थे और जांच के क्रम में इस मर्डर केस का सफल उद्भेदन कर लिया गया है.
वही हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस हत्या मामले का पूरी तरह उद्भेदन कर दिया गया है. हत्या में 4 अपराधी शामिल थे. जिनमें से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वही हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं.
अवैध संबंध नहीं लूटपाट को लेकर की गई थी हत्या
कृष्णा यादव की हत्या में प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध का सामने आया था लेकिन अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि उसकी हत्या का मूल कारण लूटपाट और छिनतई है. इस बात का खुलासा उस हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना मोहन नगर निवासी मुकेश कुमार, साढा ढाला जटई पोखरा निवासी प्रकाश कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर 44 नंबर ढाला निवासी राजन कुमार शामिल है. जबकि उस हत्या में संलिप्त चौथा अपराधी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.