CHHAPRA DESK – सारण जिले के लिए यह एक बड़ी खबर है कि छपरा सदर अस्पताल में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है, जोकि पूरी तरह निशुल्क है. लंबे इंतजार के बाद छपरा सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है. आज 11 मई, गुरुवार के दिन छपरा सदर अस्पताल स्थित ऑपरेशन थिएटर में एक महिला के आंखों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन छपरा सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया.
.
बता दें कि एक महीने पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जाने को लेकर अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गई थी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ओटी तैयार किया गया. उस खबर को हलचल न्यूज 24 के द्वारा प्रमुखता से वीडियो के माध्यम से दिखाया गया था और एक महीने के इंतजार के बाद छपरा सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन चालू कर दिया गया है.
बताते चले की बक्सर निवासी राधिका कुंवर मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए छपरा पहुंची थी. जहां वह घूमते-घूमते छपरा सदर अस्पताल पहुंच गई और आंख दिखाने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव प्रसाद सिंह के द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता से जांच करवाने के बाद उस महिला का अस्पताल में ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है.
.ऑपरेशन के बाद उक्त महिला ने बताया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जाने के बाद वह काफी खुश है. डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है. जो कि जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी खबर है.