खेत जोत रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण नौंवी कक्षा के छात्र की मौत, मातम

खेत जोत रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण नौंवी कक्षा के छात्र की मौत, मातम

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत रामपुर गन्नी टोला गांव में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण उसकी चपेट में आने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. मृत किशोर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गन्नी गांव निवासी 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राय बताया गया है. घटना बीती संध्या की बताई गई है, जहां उसकी मौत रात्रि में उपचार के दौरान हुई है.

उसकी मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के संबंध में मृतक के पिता विक्रमा राय ने बताया कि बीते दिन वह अपने खेत पर डरेर बना रहे थे. स्कूल से छुट्टी के बाद उनका बड़ा पुत्र चंदन उन्हें बुलाने खेत पर गया था. जहां उनके खेत के बगल में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण चंदन ट्रैक्टर के रोटर में फंस गया.

जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़