खेत पटवन के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौ’त ; गांव में दूसरी चर्चा

खेत पटवन के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौ’त ; गांव में दूसरी चर्चा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में खेत पटवन के दौरान एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी मौत का कारण टेबल फैन हटाने के दौरान करंट लगना बताया जा रहा है. जबकि, इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नागेश्वर राय के द्वारा आज अपने खेत का पंपिंग सेट से पटवन किया जा रहा था.

उसी बीच करंट लगने से वह अचेत हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा निरंजन को मृत घोषित किए जाने के साथ पूरे परिवार में कोहराम मच गया. रो-रोकर सब का हाल बेहाल हो गया है.

वहीं सदर अस्पताल में मौजूद थाना पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उस दौरान मृतक के परिवार वाले एवं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि खेत में लगे पोल के अर्थिंग में सटने से उसकी मौत हुई है. वहीं ग्रामीण इसे घर पर टेबल फैन हटाने के दौरान करंट लगना मौत का कारण बतला रहे हैं. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

167
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़