CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को करंट लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के डेरनी थाना अंतर्गत पिरारी गांव में मवेशी चराने गए एक वृद्ध की मौत करंट लगने से हो गई. मृतक की पहचान जिले की डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव निवासी जगदीश राय के 63 वर्षीय पुत्र दीनानाथ राय के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे. जहां खेत में टूटकर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से उनकी मौत हो गई.
इस सूचना के बाद घर वालों में जहां रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना में रविवार की देर शाम जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के लंगडी ढेलारी गांव निवासी भुवर प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र राजेन कुमार बताया गया है. बताया जाता है कि घर के बार टूट कर गिरे विद्युत तार के संपर्क में आने से वह अचेत हो गया.
जिसके बाद परिवार वाले आनन फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं रात्रि होने के शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.