खेत में शौच करने गये युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौ’त ; खेत में पड़ा हुआ था श’व

खेत में शौच करने गये युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौ’त ; खेत में पड़ा हुआ था श’व

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत दुमदुमा गांव स्थित खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत मौके में पर हो गई. सुबह में उसका शव खोजबीन के दौरान खेत में पड़े होने की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृत युवक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी स्वर्गीय जग्गा महतो उर्फ जगरनाथ महतो के 28 वर्षीय पुत्र विनय कुमार महतो के रूप में की गई है. जो कि गांव में पलदारी करने का काम करता था. सदर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई ने बताया कि वह बीती रात्रि शौच करने के लिए खेत में गए हुए था.

उसी क्रम में बारिश के दौरान जोर से बिजली चमकने लगा और तेज आवाज के साथ खेत की तरफ ठनका गिरा. जिसके बाद विनय वापस नहीं लौटा और रात भर बारिश के कारण वह लोग खोज भी नहीं कर पाए. सुबह में जब खोजबीन के लिए वह लोग निकले तो पता चला कि खेत में विनय की लाश पड़ी हुई है. जिसके बालों वे लोग रोते-पीटते लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़