CHHAPRA DESK – छपरा जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत केवटिया रामपुर गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. मृत किसान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय पारस राय का 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय बताया गया है. बताया जाता है कि उपेंद्र घर पर ही खेती-किसानी करता है.
आज सुबह वह मवेशी का चारा निकालने के लिए घर के समीप अपने खेत में गया था. जहां खोंप से भूसा निकालने के क्रम में उसे करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गया. तब परिजनों ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही घर वालों में कोहराम मच गया.
इस दौरान मृतक के बड़े भाई लालबाबू राय ने बताया कि उसकी मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है. क्योंकि बिजली विभाग द्वारा खेत से खींचा गया 11000 वोल्ट का तार झूलने के कारण खोंप के ऊपरी सिरे में सटता रहता है. वही खोप पर फैले घेवरा के लतर में भी करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से उपेंद्र की मौत हुई है.
बता दें कि उक्त गांव से गुजर रहा 11000 वोल्ट का तार बीच में लटक कर 6 से 7 फुट की ऊंचाई तक पहुंच गया है. जिसके कारण वहां खोंप के साथ मक्का और बाजरे की फसल भी उस नंगे विद्युत तार के संपर्क में आ जाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.