खोमचे में बादाम बेचने वाले 60 वर्षीय वृद्ध को भी चा’कू घों’पा ; वृद्ध ने कहा पता नहीं मुझे क्यों मा’रा, मेरे पास तो दो से ₹300 ही हुआ करते हैं

खोमचे में बादाम बेचने वाले 60 वर्षीय वृद्ध को भी चा’कू घों’पा ; वृद्ध ने कहा पता नहीं मुझे क्यों मा’रा, मेरे पास तो दो से ₹300 ही हुआ करते हैं

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में गोलीबारी और चाकू बाजी की घटनाएं आम-सी हो गई है लेकिन एक चाकू बाजी की घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया. जब खोमचे में बादाम बेचने वाले 60 वर्षीय वृद्ध को किसी बदमाश ने चाकू घोंप दिया. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. जख्मी वृद्ध कोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला 60 वर्षीय काशीनाथ साह बताया गया है जो की कोपा निवासी मथुरा साह का पुत्र है.

घटना कोपा थाना क्षेत्र में बीती रात्रि उस समय हुई जब वह वृद्ध बादाम बचने के बाद अपने घर लौट रहा था. तभी किसी बदमाश ने पीछे से उसके गले और सिर पर चाकू से वार कर दिया. उसके चीखने पर जब लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ी तो वह बदमाश भाग निकला. जिसके बाद स्थानीय एक जनप्रतिनिधि के द्वारा उस वृद्ध को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया,

जहां उसका उपचार किया गया. इस मामले में जख्मी वृद्ध ने बताया कि वह तो इस बुढ़ापे में भी बादाम बेचकर जैसे तैसे जी रहा है. लेकिन उसे किसने और क्यों चाकू मारा उसे पता ही नहीं है. वहीं इस मामले में उसके द्वारा को कोपा थाना में आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़