गंगा नदी में नाव पर लगी आग तो नाव से कूदने के बाद मजदूर की डूबने से हुई मौत

गंगा नदी में नाव पर लगी आग तो नाव से कूदने के बाद मजदूर की डूबने से हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नयागांव थाना अंतर्गत हासिलपुर घाट के समीप गंगा नदी में एक नाव पर भोजन बनाने के क्रम में अचानक आग लगने के बाद मजदूर अफरा-तफरी में भोजन पका रहा मजदूर नाव से कूद गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद करीब घंटे भर मशक्कत के बाद नाविकों के द्वारा शव को नदी से निकाला गया. जिसके बाद मृत मजदूर की पहचान सोनपुर पहलेजा घाट ओपी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बिंदेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न महतो के रूप में हुई है. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. युवक गंगा नदी में नाव पर मजदूर का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि रोजाना की तरह गंगा में चलने वाली सभी नावे सुबह में घाट पर इक्कठा होकर सभी मजदूर भोजन बना रहे थे. तभी गैस के सिलेंडर में एकाएक आग पकड़ लिया. आग से बचने के लिए मजदूर नाव से गंगा नदी में छलांग लगा दिए. उस दौरान उक्त मजदूर की डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

Loading

E-paper