गंगा सरयू व सोन नदी के संगम चिरांद से शुरू होगा नदी रक्षा अभियान : लक्ष्मण किला महंत, अयोध्या

गंगा सरयू व सोन नदी के संगम चिरांद से शुरू होगा नदी रक्षा अभियान : लक्ष्मण किला महंत, अयोध्या

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गंगा, सरयू व सोन नदी के संगम चिरांद से नदी रक्षा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. उक्त बातें लक्ष्मण किला, अयोध्या के महंथ मैथिली रमण शरणजी महाराज ने चिरांद विकास परिषद द्वारा आयोजित गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव के भव्य आयोजन के बाद उसकी समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि श्रीराम और गंगा की सेवा की दृष्टि से सारण का चिरांद एक विशेष तीर्थ है.

इस तीर्थ को गंगा गरिमा रक्षा संकल्प केंद्र व श्रीराम अभ्युदय यात्रा सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. श्रीरामचरितमानस के दोहों का संदर्भ वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा, सरयू और सोन नदी के इस पावन संगम स्थल को जगत्रितापों से मुक्ति दिलाने वाला बताया गया है. यह परमतीर्थ भगवान श्रीराम व उनके अनुज लक्ष्मणजी के अपरासामर्थ का प्रतीक है. अतः यह स्थान अद्वितीय तीर्थ है. उन्होंने कहा कि गंगा की धारा को अविरल व निर्मल बनाने का जो अभियान चिरांद विकास परिषद ने आज से 16 वर्ष पूर्व शुरू किया था वह अब व्यापक हो गया है.

अखिल भारतीय संगठन गंगा समग्र के साथ मिलकर चिरांद विकास गंगा की सहायक नदियों, छोटी-छोटी नदियों व जलसंग्रह उपक्रमों के संरक्षण व संवर्द्धन का अभियान चलाएगा. समीक्षा बैठक में चिरांद विकास परिषद के संरक्षक नागा बाबा, सचिव श्रीराम तिवारी, रामदयाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, हरिद्वार सिंह, रासेश्वर सिंह आर पी सिंह, श्यामबहादुर सिंह, डाॅ शम्भूनाथ तिवारी,

श्रीकांत, तारकेश्वर सिंह, डाॅ किरण सिंह, मोहन पासवान, भरत पासवान, सुभाष महतो, मुकेश सिंह, हरीमोहन सिंह, चंदन कुमार, ललन भक्त, विजय, बिमल पाठक, राजेश तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, सरिता कुमारी, जयदिनेश पाण्डेय, जजन प्रसाद यादव, गणेश चौरसिया, बालेश्वर भगत, सीताबर्डी शरण, गिरजन पासवान, सुमन साह, राजू साह, उमेश प्रसाद, जनक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़