गंडक नदी से अज्ञात युवक के श’व को नेपाली पुलिस ने किया बरामद

गंडक नदी से अज्ञात युवक के श’व को नेपाली पुलिस ने किया बरामद

VALMIKINAGAR, BAGHA DESK – वाल्मीकि नगर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के 06 नंबर फाटक के समीप मंगलवार को नेपाली पुलिस ने एक अज्ञात नेपाली युवक, उम्र लगभग 38 वर्ष के शव को गंडक नदी के पानी से बरामद किया है. गंडक नदी के तेज धारा में बह कर आय शव को नदी से बाहर निकालकर नेपाली पुलिस शव के पहचान करने में जुट गई है.

इस बाबत पूछे जाने पर नेपाल के त्रिवेणी चौकी इंचार्ज प्रेम बहादुर बिस्ट ने बताया कि नेपाली नागरिकों के सहयोग से त्रिवेणी चौकी के पुलिस व एपीएफ के जवान द्वारा अज्ञात नेपाली युवक के शव को नदी के पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल नवल परासी भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक त्रिवेणी चौकी पुलिस अज्ञात मृतक युवक के शव को पहचान करने में जुटी हुई हैं.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़