गठित SIT द्वारा शराब तस्कर रोज मोहम्मद के साथ सीएसपी संचालक त्रिलोकी सिंह गिरफ्तार ; कारोबार से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त

गठित SIT द्वारा शराब तस्कर रोज मोहम्मद के साथ सीएसपी संचालक त्रिलोकी सिंह गिरफ्तार ; कारोबार से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त

CHHAPRA DESK – अनुमंडल अंतर्गत मशरख एवं सारण जिले के मढौरा, इसुआपुर थाना अंतर्गत एवं आसपास के कई गांवो में संदिग्ध स्थिति में हुई मृत्यु के संदर्भ में दर्ज कांड के त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में गठित SIT द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. वहीं ऑपरेशन क्लीन ड्राइव के साथ डोर टू डोर सर्वे एवं जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

 

उसी क्रम में जहरीली शराब कांड दर्ज कर कांड के त्वरित अनुसंधान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित SIT द्वारा शराब तस्कर रोज मोहम्मद पेजहरूदीन मियां, सा-पकड़ी, थाना-डुमरिया घाट जिला पश्चिमी चम्पारण एवं कारोबार में सहयोगी सीएसपी संचालक त्रिलोकी सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किया गया है.

साथ ही SIT द्वारा इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ एवं छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार शराब तस्कर रोज मोहम्मद के खिलाफ इसुआपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. गठित SIT द्वारा इस मामले शराब तस्कर अनिल सिंह, सा० गोपालवारी थाना मशरक एवं अखिलेश राय उर्फ अखिलेश कुमार यादव, सा० तुरकी, थाना-पानापुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

एसपी ने बताया कि घटना के उपरान्त पिछले 07 दिनों में 404 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 781281 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं इस माह में अब तक सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 197 कांड दर्ज कर 783 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा 20068.91 लीटर शराब एवं 27 वाहन जप्त किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़