CHHAPRA DESK – प्रशासनिक उपेक्षा और राजनेताओं की इच्छाशक्ति की कमी के कारण डुमरी जुआरा स्टेशन से धनौरा बाजार होते हुए मुसेपुर बंगला एन एच-19 मुख्यमार्ग तक जाने वाली सड़क जानलेवा हो गई है. मीरपुर जुआरा,मानूपुर,डुमरी,टिकुलिया टोला,शनिचरा टोला,रसूलपुर, सिंगही, कोठियां, नारांव धनौरा, कसीना,हेमतपुर, मुसेपुर आदि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते है।दिन रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं हैं.
सड़क को देखकर पता नही चलता कि गड्ढें में सड़क है या सड़क में गड्ढे है. सड़क में जगह जगह बने गड्ढें व उबड़ खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता बयां करती है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है और लोग घायल होते है. कमाल है कि जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता है. यह सड़क इतनी जर्जर है कि यहां गाड़ियां तो दूर पैदल चलना भी मुश्किलों से भरा है. इसके चलते इस मार्ग से अक्सर हादसे भी होते रहते है,रोजाना स्कूली बच्चें गिरकर जख्मी होते है. इधर बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो गई है. जगह जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो गई है.
इतनी खस्ताहाल है कि चार पहिया वाहन यहां से निकलने में अब परहेज करते है क्योंकि गाडियां सड़क पर धंस जाती है. पता नही कब हादसा हो जाए. ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग जोर शोर से नहीं की लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नही है. इसलिए यह सड़क और जर्जर हो चुकी है. स्थानीय प्रतिनिधि मुखिया अशोक राय, धर्मदेव राय, पंकज सिंह, कामख्या सिंह, सरपंच कृष्णा राय, शशिभूषण सिंह, आदित्य सिंह दीक्षित आदि ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खराब है और कई बार विधायक, सांसद तथा जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है. इस संबंध में स्थानीय विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के लिए हमने अपने क्षेत्र के अरतीस सड़कों का मरम्मती कराने के लिए संबंधित विभाग के सचिव को पत्र लिखा है जिस पर पहल की जा रही है.
क्या कहते है अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना के क्षेत्रीय अभियंता जान मोहम्मद अंसारी कहते है कि सड़क का एस्टीमेट बनाया जा रहा है तथा जल्द ही इसके टेंडर करने के बाद सड़क निर्माण करवाया जाएगा.