गणतंत्र दिवस पर होगा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम ; आयोजन समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

गणतंत्र दिवस पर होगा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम ; आयोजन समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

CHHAPRA DESK – सारण जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की संध्या को खास और यादगार बनाने की तैयारी की है. जिला प्रेक्षा गृह में संध्या तीन बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्कूली बच्चे और कलाकार धमाल मचाएंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला परिवहन कार्यालय के सभागार में डीटीओ जनार्दन कुमार व ओएसडी रजनीश कुमार राय की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक की गयी. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

मौसम को ध्यान में रखते हुए केवल दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए कुल 12 टीमों का चयन किया जाएगा. आकर्षक और स्तरीय प्रस्तुतियों के चयन हेतु आगामी 23 व 24 जनवरी को 11 बजे से गर्ल्स स्कुल में स्क्रीनिंग की जाएगी. एकल व रिकॉर्डिंग प्रस्तुतियों पर रोक रहेगी. सभी स्कूलों और संस्थाओं को निमंत्रित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया. चयन के लिए अभ्यर्थियों को अपने संगत कलाकारों एवं वाद्ययंत्र के साथ सम्मिलित होना होगा.

देशभक्ति, लोक संस्कृति और शास्त्रीय विधा से जुड़ी प्रस्तुतियों को प्राथमिकता दी जाएगी. कार्यक्रम को आकर्षक, मनोरंजक और शानदार बनाने के लिए सदस्यों ने अपने सुझाव दिए. बैठक में डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, डीएसओ मो. कमर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, एएसडीएम अर्शी शाहीन समेत समिति सदस्य पशुपति नाथ अरुण, मुरारीजी, नदीम अहमद, शशि, प्रियंका कुमारी, नीरज प्रताप, संजय भारद्वाज, चंचला तिवारी आदि उपस्थित थे.

Loading

34
E-paper