गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास का सारण जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ; मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास का सारण जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण ; मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

CHHAPRA DESK- सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आज 24 जनवरी को राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में विज्ञान एवं प्रोवैधिकी मंत्री सह छपरा के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा पूर्वाह्न में 9ः00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.

जिलें के प्रमुख स्थलों की सतत निगरानी हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन स्थल पर भी विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. राजेन्द्र स्टेडियम में परेड का निरीक्षण एवं पूर्वाह्न 09ः00 बजे प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. तत्पश्चात् पूर्वाह्न 09ः45 बजे आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल के द्वारा झंडोत्तोलन होगा.

09ः55 बजे सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी के द्वारा, 10ः10 बजे पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय भवन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा, 10ः25 बजे विकास भवन कार्यालय पर, 10ः40 बजे छपरा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, 11ः30 बजे जिले के विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारण, जिलाधिकारी के साथ-साथ जिला, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सम्मलित होंगे. वहीं अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक/मीडिया के बीच 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. जिसके अलावे स्थानीय प्रेक्षागृह में अपराह्न 3ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Loading

35
E-paper Social