गया जिले मे अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूले गए 5.14 लाख का जुर्माना

गया जिले मे अवैध खनन में संलिप्त वाहनों से वसूले गए 5.14 लाख का जुर्माना

GAYA DESK – गया जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें. इसी कड़ी में आज ज़िले के विभिन्न स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की गई. जिसमे बड़ी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रक एवं ट्रक्टर को जब्त किया गया है. जब्त किये गए वाहनो में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर, शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर, डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे 01 ट्रैक्टर, महकार थाना क्षेत्र के बालू लदे 04 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जब्त सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लगभग 3 लाख 60 हजार रुपया तथा खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों के विरुद्ध लगभग 1 लाख 54 हजार रुपया फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है. कुल मिलाकर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध लगभग कुल 5 लाख 14 हजार रूपया की फाइन वसूल किया गया है. इसके साथ ही 5 के विरुद्ध अलग अलग थानों में अवैध खनन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है.

साभार ; धीरज गुप्ता

Loading

E-paper