गया में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं में आत्म सुरक्षा को जागृत करने को लेकर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Gaya Desk – गया में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं में आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गया जिले के सियुयुबी में महिला शक्तीकरण सभा आयोजित की गई. आंतरिक शिकायत समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिसमें कुल सचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रण इंटरनेट कमेटी का अध्यक्ष रश्मि त्रिपाठी, बीएसपी विधि व्यवस्था भारत सोनी, महिला थाना अध्यक्ष रवि रंजना कुमारी, टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक सेंटर डायरेक्टर सुरेश कुमार एवं कमिटी के सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में भारत सोनी ने कहा कि हमारी भाषा समान्यतः गाली-गलौज वाली है और आमतौर गाली-गलौज महिला केंद्रित रहती है.

समाज में महिला को एक कमलजीत यानि उपयोग की वस्तुओं के तौर पर देखा जाता है. इसीलिए महिला सशक्तिकरण की सोच को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हुए अत्याचार से जुड़े कई केसों को साझा किया. उन्होंने छात्राओं को विशेष तौर पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उन्हें अपने अधिकारों को समझने की आवश्यकता है, तभी आप सशक्त हो सकती हैं.

डीएसपी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बुद्धिजीवी समाज का भी सहयोग बहुत कम है. इस अवसर पर महिला थाना अध्यक्ष रवि रंजना ने कहा कि महिलाओं और युवतियों के सुरक्षा के बारे मे विस्तार से बताया और मोबाइल एव इंटरनेट सोशल साइट के इस्तेमाल मे दूर रहने को कहा.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़