गया में शादी समारोह के दौरान फायरिंग में एक जख्मी ; पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

गया में शादी समारोह के दौरान फायरिंग में एक जख्मी ; पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

GAYA DESK – गया जिले के के डोभी में शादी समारोह में आए व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के डोभी पुलिस ने थाना क्षेत्र कुंजीयार गांव से गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपी कौशल उपाध्याय के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा को भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार डोभी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुंजीयार में प्रवीण सिंह की बच्ची की शादी समारोह के मड़वा का कार्यक्रम था.

जिसमें शामिल होने के लिए आए अतिथि अनुज कुमार सिंह पर कौशल उपाध्याय के द्वारा गोली चला दिया गया. जिससे गोली उनके पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाजरत हैं. घटना के बाद सूचना पर पहुंची डोभी थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल उपाध्याय को कुंजीयार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.

 

साथ ही घटना में आरोपी के द्वारा उपयोग किए गए देसी कट्टा एवं एक खोखा को भी बरामदगी हुई है. पकड़े गये आरोपी द्वारा पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकारा है. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी समारोह में आए व्यक्ति पर गोली चलाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास एक देसी कट्टा और एक खोखा भी बरामद हुआ है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़