Gaya Desk – गया में श्रीरामनवमी केन्द्रीय कमिटी की बैठक धर्म सभा भवन में आयोजित कि गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहें रामनवमी केन्द्रीय कमिटी के संरक्षण मंडल के सदस्य उदय कुमार वर्मा ने कहा कि श्रीरामनवमी शोभा यात्रा की शुरूआत 1990 में की गई थी. एक छोटी सी संख्या से इस आयोजन का शुरूआत किया गया था. काफी मेहनत के बाद रामभक्तो के सहयोग से 151 का लक्ष्य हम सभी प्राप्त कर रहें हैं. यह शोभा यात्रा हम हिन्दुओ के लिए एक आयोजन नही हैं हम सभी के लिए यह एक महापर्व है. हम सभी हिन्दू एक हो कर अपनी पारम्परिक पारंपरिक वेश-भूषा, हथियार व गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा में शामिल होगें. कौशलेन्द्र नारायण सिंह को अध्यक्ष एवं देवोतम केसरी को उपाध्यक्ष बनाया गया.
वहीं कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि हम सभी की तैयारी पूरी हो गई है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से वार्ता कर शोभा यात्रा की पूरी जानकारी उपलब्ध उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी. शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए अलग अलग रूट में स्वागत के लिए लोगो को लगाये गये हैं. वही हम सभी पूरे शहर को सजाने के लिए कार्य कर रहे है. सभी झंडा अध्यक्ष को शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए पूरी जानकारी दे दी है. हम सभी का जो रूट था और आयोजन जिस भव्यता से निकालते है उसी प्रकार इस वर्ष भी निकालेंगे. केंदीय कमिटी के द्वारा इस वर्ष दो हिन्दू ह्रदय सम्राट शहीद बब्लू बारिक एवं मनीष बिठल की भी झांकी प्रस्तुत की जा रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से क्षितिज मोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनी लाल बारीक, कौसलेंदर नारायण सिंह, नवीन वर्मा, सूरज सिंह,चंदन भदानी, शशि चौरसिया, प्रताप सिंह, अजय राजू, रोहित भदानी, राजू रज्जक, छोटू बारीक, शशि सिंह, छोटू बारीक, दिवाकर पांडे, मुन्ना सिंह, नवीन कुमार, राजू भैया, सुनिल बम्बईया आदि मौजूद रहे.
साभार – धीरज गुप्ता