गया में हार्डवेयर व्यवसायी के सित्र में गोली मारकर हत्या

गया में हार्डवेयर व्यवसायी के सित्र में गोली मारकर हत्या

GAYA DESK –  गया जिले में अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के बाला अपार्टमेंट के पास की है. बाइक से घर जाने के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी अमोद कुमार के सिर में गोली मार दी है. सिर में गोली लगते ही हार्डवेयर कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई है. रात में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पिस्टल भी वहां गिर गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि छोटकी नवादा स्थित कुष्ठ आश्रम के पास व्यवसायी अमोद कुमार की हार्डवेयर की दुकान है. बीती रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.

रात में पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में रोककर उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. अमोद कुमार की पत्नी मधुबाला कुमारी कोरमा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. घटना के बाद हड़कंप मच गया है.इस घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच प्रारंभ किया. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि व्यवसायी दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में वह अपने साथ पैसों से भरे बैग को लेकर जा रहा था. लेकिन पैसों की लूट नहीं हुई है.

पैसों से भरे बैग को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस हत्या के मामले में टाउन डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में कई थाना पुलिस बल के साथ एसआईटी का गठन किया गया है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बरामद पिस्टल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़