Gaya Desk – गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग पंचायत अंतर्गत चौरिया गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक स्थानीय निवासी 28 वर्षीय सुनील दास बताया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात वह अपने घर में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में करंट की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसी क्रम मे उसकी पत्नी किरण देवी के नजर पड़ी तो वह बचाने के लिए अपने पति को गई तो उसे भी करंट का झटका लगा और वह भी झुलस गई. इलाज के बाद किरण की स्थिति ठीक बतायी जा रही है.

दुर्भाग्य यह है कि उसके पति सुनील दास को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में परिवार एवं गांव के लोग प्राथमिक उपचार के लिए बाराचट्टी स्वास्थ्य केंद्र लाए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सुबह शव पंचनामा कर थाना के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मृतक सुनील दास के दो बच्चे हैं. परिवार का रो रो कर हाल बेहाल है. उसकी मौत के बाद गांव में मातम सा पसरा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
साभार : धीरज गुप्ता
![]()
