गया शहर के एक नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन

Gaya Desk – गया महानगर विकास संघर्ष समिति एवम् डेलहा विकास संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गया जंक्शन के पश्चिमी छोर पर एक नंबर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शनकारियों में गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, डेलहा विकास संघर्ष समिति के संयोजक ला छो देवी, प्रवक्ता विनोद कुमार विद्रोही, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, रीता देवी, सरोज देवी, टीना देवी, कमला देवी, विकास कुमार, डी एन पी शर्मा, आदि ने कहा की सैकड़ों वर्ष से गया शहर के पश्चिमी हिस्से तथा गया से दाउदनगर तक के लाखो लोगो के प्रतिदिन आने, जाने वाला सुगम रास्ता जो टिकारी रोड, चौक तक एक नंबर गुमटी से आते, जाते थे उसे रेलवे द्वारा खारखुरा से चंद्रशेखर आजाद हॉल तक पैक कर बाउंड्री दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश है.

नेताओं ने कहा की एक नंबर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज नहीं होने से गया शहर के चॉक, टिकारी रोड जाने में प्रति व्यक्ति 50₹ खर्च कर जाना होगा. जो गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार के लिए बहुत ही कष्टदाई एवं परेशानी तथा आर्थिक दोहन की बात होगी. नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक, डी डी यू के डी आर एम, एवम गया रेलवे जंक्शन के स्थानीय पदाधिकारी से अविलंब एक नंबर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की है.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़