GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाध्यक्ष सह परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं उसकी सूचना पर पुलिस ने उसे गांजा सप्लाई करने वाले दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले में परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु छापामारी तथा वाहन जांच किया जा रहा था. उस दौरान ग्राम विक्रमपुर में छापामारी कर ममिता देवी पति इन्दल पाण्डेय सा० विक्रमपुर थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज को 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.
ममिता देवी से पूछताछ के दौरान दिये गये जानकारी के आधार पर ग्राम दलेया में छापामारी कर मनिता देवी को गाजा स्पलाई करने वाले बाबुनन्द यादव पे० श्यामलाल यादव सा0 दलेया थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज को 1 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. बाबुनन्द यादव से पूछताछ के दौरान बताया गया कि कोतरा के शारदा पाण्डेय के द्वारा गांजा बेचा गया है.
बाबुनन्द यादव के बताये अनुसार बेतिया जिला के नौतन थाना अंतर्गत कोतरहा छापामारी कर शारदा पाण्डेय पे० स्व० बाहु पाण्डेय सा० कोतरहा थाना नौतन जिला बेतिया को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.