गुरुजी पढ़ा रहे कॉस व साइन थीटा ; क्लास में घुस गये डीएम और पीछे के बेंचकर पर बैठ गये

गुरुजी पढ़ा रहे कॉस व साइन थीटा ; क्लास में घुस गये डीएम और पीछे के बेंचकर पर बैठ गये

CHHAPRA DESK – एक तरफ सूबे में जहां सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर हर रोज सवाल खड़ा किये जाते है तो वहीं छपरा जिला के हाई स्कूलों और आंगनबाड़ी में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवता जांचने के लिए डीएम राजेश मीणा खुद ही निकल गये. डीएम अचानक गड़खा प्रखंड के एक हाई स्कूल में पहुंच गये. वहां नौवीं और दसवीं की क्लास चल रही थी.

डीएम कमरे में घुसते है और चुपचाप पीछे के बेंच पर जाकर बैठ गये. पढ़ाई को लगातार जारी रखने के लिए बोलते है. क्लास में टीचर बेहिचक बच्चों को कॉस और साइन थीटा बता रहे थे. गणित की पढ़ाई की स्तर को देखकर डीएम खुश हुए. बारी-बारी से दो तीन वर्गों में प्रवेश कर शिक्षा की गुणवता की जांच की.

आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंच बच्चों से सुने एबीसी

वहीं उसके बाद गड़खा प्रखंड अंतर्गत फेरुसा पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र में जाते है. वहां पर एक केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति बेहतर मिली.  वहां वे बच्चों को एबीसी और गिनती सुनाने को बोलते है. कुछ बच्चों ने बेझिझक एबीसी सुना दी. जिस पर डीएम ने ताली बजाई और उसे बच्चे को बुलाकर पीठ भी ठपठपाया.

केन्द्र के सफल संचालन पर सराहना की। वे गड़खा प्रखंड के फेरूसा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 का निरीक्षण कर वहां बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता का बच्चों से जायजा लिया गया.

योजनाओं की भी जांच की

इसी दौरान स्थलीय निरीक्षण करते हुए नल जल योजना, नली गली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा योजना आदि की जांच की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए. साथ ही प्रखंड/अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर आवास योजना तथा अंचल संबंधी अभिलेखों की जांच की गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़