CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में बीती रात शौच के लिए घर से निकली 35 वर्षीय महिला के साथ आधा दर्जन मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 मनचले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. जबकि इस मामले में अन्य चार आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार सिंह व राजेश शर्मा बताये गये हैं. दोनों से अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं पीड़िता का भी चिकित्सीय जांच छपरा सदर अस्पताल मे कराया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
वही उक्त घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता कि गांव के बाहर खेत में छह लोग गांजा पी रहे थे. उसी बीच उनकी नजर अकेली महिला पर पड़ी तो सबने उसे पकड़ कर कब्जे में ले लिया. जिसके बाद उनके द्वारा उस महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया था.