गैस लीकेज से लगी आग में बाइक समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख

गैस लीकेज से लगी आग में बाइक समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसौली पिंडी टोला में गैस सिलेंडर के लीकेज के कारण एक करकटनुमा घर में आग लग गई. जिससे घर के अंदर रखे एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि रसौली पिंडी टोला निवासी संजय मिश्र के घर की महिलाएं खाना बना रही थी.

उसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. आग के भयंकर रुप को देख घर के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचायी एवं शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक आग ने घस में रखे एक बाइक, दो साइकिल, अनाज, कपड़े  सहित घर के सभी सामान जलकर खाक हो चुका था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़