गोपालगंज के टॉप 10 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने स्वयं टीम के साथ की छापेमारी

गोपालगंज के टॉप 10 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने स्वयं टीम के साथ की छापेमारी

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के एसपी स्वर्ण प्रभात स्वयं दल बल के साथ निकल पड़े कुख्यात अपराधी मनीष कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी करने. कई जगह छापेमारी की गई लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी. बता दें कि मनीष कुशवाहा गोपालगंज जिले के जादोपुर गांव निवासी है. जो कि जिले के विशम्भरपुर थाना में कांड संख्या 27/20 दिनांक 02-03-20 कांड का अभियुक्त और टॉप 10 कुख्यात फरार अपराधी है.

जिससे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है. इस मामले में गोपालगंज एसपी का कहना है की गलत करने वालों की खैर नहीं. चाहे वह अपराधी हो या तस्कर किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने जब से गोपालगंज का कार्य संभाला हैं तब से यही देखा जा रहा है कि 24 से 48 घंटे के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे होते हैं.

जिले में बहुत अपराधी भूमिगत हो चुके हैं या तो जिला छोड़ किसी दूसरे जिला में शरण ले चुके हैं. वहीं अधिकारी भी ड्यूटी में मुस्तैद दिखते हैं क्योंकि एसपी का कोई ठिकाना नहीं कि किस समय कौनसे थाना में किस रूप में भेस बदल कर पहुंच जाएं. गोपालगंज एसपी का कार्य करने का अंदाज ही कुछ अलग है जिसे आम ग्रामीणों में काफी चर्चा व प्रशंसा देखने व सुनने को मिल रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़