GOPALGANJ DESK + रामनवमी के एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम 7 बजे विजयीपुर थाने के चौमुखा गांव के एक व्यक्ति की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद चौथे दिन शव पहुंचते ही मृतक के घर पर स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक का नाम हरेंद्र यादव है जो थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव का स्वर्गीय रामजी यादव का छोटा लड़का है. पंजाब के खन्ना शहर में समराला रोड के सदौली गांव के समीप आमने-सामने मिनी ट्रक और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में हरेंद्र की मौत हो गई थी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक में बैठे हरेंद्र यादव के साथ तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. जिसमें एक मिनी ट्रक चालक भी मौजूद था। घटना के बारे में स्वजनों ने बताया कि हरेंद्र यादव पंजाब प्रांत के खन्ना शहर के रितिक एग्रो लिमिटेड नामक कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था. मंगलवार को वह कंपनी के मिनी ट्रक गाड़ी से डीजल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए जा रहा था कि समराला रोड के सदौली गांव के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें मिनी ट्रक में सवार हरेंद्र यादव चालक तथा एक अन्य सहयोगी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौत की खबर वहां से मंगलवार की शाम मृतक हरेंद्र यादव के घर पहुंची. खबर पाते ही आनन-फानन में बुधवार की सुबह खन्ना के लिए परिजन रवाना हो गए. वहां से शव को लेकर शुक्रवार की दोपहर घर पहुंचे. शव पहुंचते ही घर की औरतों के साथ साथ आस-पास के पड़ोसी तथा पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी सोनमती देवी तथा दो पुत्र रामभजन यादव तथा रंजन यादव को छोड़ कर चले गए. शव को देखते ही पत्नी बार बार बेहोश हो जा रही थी। पत्नी का रो-रो कर हाल बेहाल है.

![]()

