GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी एक मजदूर की हत्या हैदराबाद में ठेकेदारों के द्वारा पीट-पीटकर कर दी गई. मृत मजदूर जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शिव प्रसाद साह का पुत्र जादो लाल बताया गया है. वह तीन साल से अपने ही गांव के ठेकेदार संजीत मिश्रा और रंजीत सिंह के कार्य को हैदराबाद शहर में करता था. स्वजनों का आरोप है कि जादो लाल एक फरवरी को दो माह का पगार मांगा तो दोनो ठेकेदारो से बहस हुई.

उसके बाद उसी दिन शाम को संजीत मिश्रा ने उससे मछली बनाने को कहा. जादो लाल ने मछली बनाने से इंकार कर दिया तो नाराज होकर दोनों ने बेहरमी से उसे लाठी डंडे से पीट-पीट कर ज़ख्मी कर दिया. तब स्थानीय लोगों ने हैदराबाद शहर के अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में मजदूर की मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी लालमुनी देवी ने बताया कि दो लड़के आकाश कुमार और पवन कुमार तथा दो पुत्री ज्योति कुमारी और मधु कुमारी है.

हैदराबाद पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम कराने के तीन दिन बाद शव शुक्रवार को नारायणपुर गांव पहुंचा. शव पहुचते ही उग्र ग्रामीणों ने शव को ठेकेदार संजीत मिश्रा के दरवाजे पर रखकर न्याय की गुहार लगाने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थावे पुलिस ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया और पुलिस के देख रेख में दाह संस्कार कराया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

साभार – आलोक कुमार
![]()

