GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के श्रीपुरु थाना पुलिस ने बीते 26 जुलाई को मिश्र बतरहा श्रीपुर जाने वाली सड़क पर अवस्थित जमुनीडीह में संजय सिंह के मकान में रह रही पूजा प्रिया नाम की किन्नर की हत्या किए जाने के मामले में मुख्य अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संर्दभ में श्रीपुर ओपी थाना कांड सं 200 / 23 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के माध्यम से कांड का उदभेदन करते हुए कांड का मुख्य अभियुक्त मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से घटना प्रयुक्त चाकू तथा मृतक का मोबाईल एवं आधार कार्ड बरामद किया गया है. पूछ-ताछ के क्रम में मनु कुमार साह द्वारा अपराध कारित करने की बात स्वीकार की गई है. पूर्व से दोनों के बीच प्रेम संबंध था और बाद में इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया है.
बताते चलें कि वह किन्नर प्रिया ऑर्केस्ट्रा का संचालन करती थी. बीते दिनों उसकी हत्या के बाद गोपालगंज जिले के सभी किन्नरों ने श्रीपुर ओपी पर पहुंचकर बीते दिनों जमकर बवाल काटा था और कुर्सियां भी तोड़ी थी. हालांकि पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें साबित हुआ है कि मामला प्रेम प्रसंग का रहा है.