गोपालगंज में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की ढाई फीट ऊंची प्रतिमा ; अन्य मूर्तियों के भी खुदाई में मिलने से मची सनसनी

गोपालगंज में खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की ढाई फीट ऊंची प्रतिमा ; अन्य मूर्तियों के भी खुदाई में मिलने से मची सनसनी

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज में बालू खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने से जहा पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सफेद बालू की खुदाई की जा रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने बालू में दबे एक मूर्ति को निकाला गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए व मूर्ति को बाहर निकाला और मूर्ति की सफाई की. यह मूर्ति प्राचीन काल के भगवान विष्णु की बताई जाती है. इस मामले में बरौली थाना के एसआइ संग्राम सिंह ने बताया कि आज ग्रामीणों से मूर्ति मिलने सूचना मिली थी. यह मूर्ति लगभग ढाई फिट ऊंची है और इसका वजन 70 केजी के करीब है. यह मूर्ति प्राचीन काल के भगवान विष्णु की लग रही है. इसके साथ 04 अन्य छोटी मूर्तिया और शंख भी खुदाई में मिला है. जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़