GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के शहर में चल रहे देह व्यापार के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनक सुपर मार्केट के पीछे वाली रोड में छापामारी कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसके बाद यह बात खुलकर सामने आई कि स्थानीय निवासी गुबी खातून देह व्यापार का धंधा बहुत दिनों से अपने ही घर पर कर रही है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नारायणी दल ने वहां छापेमारी कर अभियुक्त के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस बल को देख कर 2 महिला एवं 6 युवक आपत्तिजनक स्थिति में भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहायता से पकड़ लिया गया. साथ ही तीन पैकेट सील, 6 इस्तेमाल की हुई कंडोम, 10 मोबाइल फोन एवं गुबी खातून के घर के बाहर 5 मोटरसाइकिल जब्त किया गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाना लाई और उनसे गहन पूछताछ कर रही है.