GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत लालाछापर बाजार में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गई. उस दौरान अवैध पिस्तौल से फायरिंग भी की गई. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा एवं दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की है.
जिसको लेकर भोरे थाना में 269/23 प्राथमिकी दर्ज की गई कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्त विनय शाह और मनोज शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मनोज शाह के पास से लाइसेंसी राइफल 315 बोर व 6 गोली जब्त किया गया. जब्त हथियार का लाइसेंस रद्दीकरण कराने हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गिरफ्तार दोनों युवक भाई हैं और गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भूपत पुर गांव के रहने वाले हैं. छापेमारी दल में भोरे थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के साथ अमर किशोर सिंह, दिलीप कुमार, भीम कुमार सिंह, मोहनदास आदि शामिल रहें.