गोपालगंज में सेल्समैन की अपराधियों ने की हत्या

गोपालगंज में सेल्समैन की अपराधियों ने की हत्या

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज मुन्ना तिरपाल विक्रेता के सेल्स मैन नगेंद्र पाल की हत्या कर मांझागढ़ थाना क्षेत्र के समीप झाड़ी में फेंक दिया गया था. घटना की जानकारी होते ही मांझागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अत्यपरीक्षण हेतु गोपालगंज सदर अस्पताल भेजने के साथ घटना की जांच करने में जुटी हुई है. नगेन्द्र पाल मांझागढ़ थाना क्षेत्र भैषही गांव के निवासी बताए जा रहे है. जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष बताया जा रहा है. इनकी पत्नी सोहिला देवी मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता की पद पर कार्यरत है.

घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के सम्बन्ध में नगेन्द्र पाल की पत्नी सोहला देवी ने बताया कि मेरे पति प्रति दिन घर से साइकिल लेकर कोइनी जाते थे तथा कोइनी साइकिल रख कर टेम्पू से गोपालगंज मुन्ना तिरपाल दुकान में सेल्स मैन की कार्य करने जाते थे. वह शाम में घर वापस आ जाते थे. एक देवा पुर के पंडित है जिनका नाम मुझे मालूम नही वे गोपालगंज किसी ऑफिस में कार्य करते थे जो प्रतिदिन गोपालगंज बाइक से जाते आते थे तो मेरे पति से मुलाकात होने पर ले जाते और ले आते थे.

सोमवार को जब मेरे पति 9 बजे रात तक घर नही लौटे तो मैं खोजबीन करने लगी इसी बीच पता चला की एक शव छव्ही ज्ञानदा पब्लिक स्कूल के समीप झाड़ी में फेंका हुआ है. जब शव को देखा तो मेरी पति की गला दबा कर हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया गया था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मुझे सन्देह है कि आज से चार माह पूर्व भितभेरवा गांव के ऑटो रिक्सा वाला मेरी पति को घक्का मार दिया था, जिसको लेकर मेरे पति से मार पीट हो गयी थी. जिसकी शिकायत गोपालगंज थाना में करने पर गोपालगंज पुलिस के द्वारा ऑटो रिक्सा चालक को हिरासत में कुछ देर रख कर पूछ ताछ कर छोड़ दिया गया.

मुझे सन्देह है कि ऑटो रिक्सा वाले के द्वारा अपराधियो से मिलकर मेरे पति की हत्या की घटना का अंजाम दी गयी है. वही मांझा पुलिस को प्रथम दृष्टया सन्देह है कि किसी अज्ञात गाड़ी को द्वारा ठोकर लगने से उनकी मंत हुई है. सेल्स मैन के दो पुत्र एक पुत्री है. एक पुत्र की शादी हो चुकी है. दूसरे पुत्री पढ़ रहे हैं. पुत्री की शादी करने की तैयारी लगे हुए थे कि मौत हो गई.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़