CHHAPRA DESK- सारण जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत आमडाढी पंचायत सरकार भवन पर खुले आरटीपीएस काउंटर की स्थिति दयनीय है. लाखों रुपये के सामान अनुपयोगी साबित हो रहे है. वही लोगों को आरटीपीएस काउंटर से संबंधित काम के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ रहा है. जबकि निरीक्षण के दौरान वरीय अधिकारियों ने भी पंचायतों में निर्मित आर टी पी एस काउंटर चालू रखने की हिदायत दी है. बावजूद अधिकारियों का यह आदेश भी यहाँ बेअसर साबित हो रहा है. बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड कार्यालयों पर आरटीपीएस का बोझ कम करने एवं लोंगों को सुविधा देने के उधेश्य से पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोलवाया.
सभी पंचायत मे काउंटर खोल दिए गए,लेकिन काम नहीं हो सका. जिम्मेदार तंत्र की लापरवाही से आजतक लोग इस लाभ से वंचित है. अपने विभिन्न कार्यों के लिए सैकड़ों लोग प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते नजर आते है. वही मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह, शिवशंकर सिंह, सतीश कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, उदय सिंह, मनोज यादव, शैलेश यादव, राहुल यादव, मनोरंजन कुमार, विशाल कुमार, अनिकेत कुमार, पप्पू कुमार, रामानंद राम, फैजालू हुसैन, कादिर हुसैन, विनीत कुमार, भीम कुमार, जयकिशोर, असगर आदि लोंगों ने बताया कि यहां बनाए गए आरटीपीएस काउंटर से किसी को कोई लाभ नहीं मिलता है. कभी कभार कर्मी आते भी है तो उनकी आने जाने का समय निर्धारित नहीं है.
ग्रामीणों का कोई भी काम कराना हो तो प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना ही पड़ता है. ग्रामीणों के कहा कि स्कूली बच्चों, उमरदराज लोगों एवं महिलाओं को प्रखंड कार्यालय मे जाकर काम कराने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण क्षेत्र में अगर यह नियमित रूप से समय पर चालू हो जाता तो लोगों को जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों के लिए प्रखंड के चक्कर नहीं लगाना पडता. पेंशन तथा राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाता.