GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कटेया थाना अंतर्गत बहेरवा बाजार स्थित आभूषण दुकान से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा कि एक बाइक पर सवार दो युवक बहेरवा बाजार स्थित गौरी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान पर पहुंचे और सोने का चैन दिखाने को कहा. चेन दिखाने जाने के बाद वे लोग चेन लूटकर फरार हो गए.
बताया जाता है कि पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान पर बैठा था. उसी बीच बाइक सवार दो बदमाश उसके दुकान पर ग्राहक बन कर पहुंचे और सोने की चेन लूट ली. इस मामले में पीड़ित दुकानदार हरिलाल वर्मा ने बताया की पहले एक बदमाश ग्राहक बन कर दुकान पर आया और सोने की चेन दिखाने को बोला, जिसके बाद दूसरा भी ग्राहक बन कर आया. उसी बीच हथियार भिड़ा कर 85 ग्राम सोने के दो चैन को लूट ली. वारदात को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि आज बहेरवा बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में 1 बाइक सवार 2 अपराधी ग्राहक बनकर आए व चेन देखने लगे. दुकानदार से दूसरी चेन मांगी. दुकानदार द्वारा सोने का चेन दिखाए जाने के बाद हथियार के बल पर दो चेन लूटकर फरार हो गये. अब इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है.