GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूआली टोला गांव में एक घर का छज्जा टूटकर गिरने से वहां काम कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत राजमिस्त्री की पहचान गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला निवासी रामफल महतो के पुत्र मनोगी महतो के रूप में की गई.
इस घटना के बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि उस घर में काम कर रहे राज मिस्त्री के ऊपर अचानक छज्जा टूट कर राजमिस्त्री के ऊपर गिर पड़ा और वह मलबे में दब गया. जिससे राजमिस्त्री घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.