CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत जुघौली बयाना गांव स्थित एक घर में किशोरी का शव घर में के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया . इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
मृत किशोरी जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के जुघौली बयाना गांव निवासी नियामत मियां की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कम खातुन बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कपिल के कमरे से बाहर नहीं निकलने के बाद जब घर वालों ने कमरे में झांका तो देखा कि वह फंदे पर लटकी हुई है. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई.
सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर उसके द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है. हालांकि फिलहाल यह जांच का विषय है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.