CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या की गई है. उसका शव उसके घर से कुछ दूरी से ही बरामद किया गया है. परिवार वाले इस घटना से अनभिज्ञ थे. लेकिन, रात्रि में उसके घर नहीं लौटने पर जब उन लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ कदम की दूरी पर खेत के पगडंडी पर उसे मृत पाया गया.
उसके शरीर के सीने एवं गर्दन सहित आधा दर्जन जगहों पर चाकू घोंपा गया था. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार वालों कै हुई. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद गौरा ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर देर रात्रि ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेजा,
जहां जिला प्रशासन की अनुमति के बाद देर रात में ही शव का पोस्टमार्टम देर रात्रि कराया गया. मृतक की पहचान जिले के गौरा ओपी अंतर्गत गौरा गांव निवासी 35 वर्षीय अभिमन्यु कुमार राय के रूप में की गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही परिजन दाह-संस्कार में लगे हुए हैं. जिसके कारण विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकती है. इस मामले में पूछे जाने पर गौरा ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात्रि अभिमन्यु का शव गौरा गांव स्थित खेत की पगडंडी पर से बरामद किया गया था.
उसे चाकू से गोदा गया था. जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम रात्रि में ही कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों के द्वारा इस मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं दिया गया है. प्राथमिकी के बाद शीध्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.