घर में कथा मटकोर की चल रही थी तैयारी ; शिव चर्चा के दौरान लगी आग से दर्जनभर महिलाएं झुलसी, सब कुछ जलकर राख

घर में कथा मटकोर की चल रही थी तैयारी ; शिव चर्चा के दौरान लगी आग से दर्जनभर महिलाएं झुलसी, सब कुछ जलकर राख

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत खबसा गांव में कथा मटकोर की तैयारी को लेकर शिव चर्चा के दौरान एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई आग लगने से घर में शिव चर्चा कर रही दर्जनभर महिलाएं झुलस गई. सभी महिलाओं को तो बचा लिया गया लेकिन आग ने घर को जलाकर राख कर दिया. उस दौरान घर में रखा शादी समारोह के लिए सारा सामान, नकद रुपए एवं आभूषण जलकर स्वाहा हो गया.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव निवासी पैरू महतो के पुत्री की कल शादी थी. आज कथा मटकोर की रस्म के दौरान घर में शिव चर्चा चल रहा था. उसी क्रम में अचानक घर में आग लग गई. जिससे घर में शिव चर्चा कर रही सभी महिलाएं भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन सभी महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई है.

आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में पैरू महतो के पुत्र कामेश्वर महतो ने बताया कि उनके बहन की कल बारात आने वाली थी. आज कथा मटकोर से पूर्व घर में शिव चर्चा चल रहा था. उसी बीच कहीं से आग लग गई और देखते ही देखते आग में घर जलकर राख हो गया.

 

हालांकि घर में शिव चर्चा कर रही सभी महिलाएं किसी तरह बचकर बाहर निकली जिनका उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घर में आग लगने के कारण उनके अरमानों पर पानी फिर गया है. शादी की तैयारी को लेकर घर में नकद, आभूषण, राशन एवं कपड़े खरीद कर रखे गए थे, जो कि सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया है.

जिसकी थी शादी वह भी झुलसी

घर में आग लगने के कारण जिस लड़की की शादी थी वह भी झुलस गई. जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. पीएमसीएच रेफर किए जाने वालों में पैरु महतो की 22 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी, जगदेव महतो की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं परमेश्वर प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी शामिल है.

जबकि 4 महिलाओं का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें टीमन महतो की 40 वर्षीय पत्नी शैल देवी, दहाड़ी प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, जिरजोधन साह की 55 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी एवं लाल महतो की 18 वर्षीय पुत्री फुलकुमारी शामिल हैं.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़