SIWAN DESK – सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर जिप कर्मी की गोली मारकर ह-त्या कर दी है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
इस बार सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के रामदेव नगर निवासी एक युवक को बदमाशों ने घर मे घुस कर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान जिला परिषद कार्यालय के कर्मचारी विक्की कुमार के रूप में की गयी है.
इस घटना के बाद जहां इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि युवक को किस वजह से गोली मारी गयी है उस विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी है.