CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नगर थाना अंतर्गत बाजार स्थित एक घर में बीती रात्रि चोरी करने घुसे एक चोर की करंट लगने से मौत हो गई. सुबह में घरवाले जगे तो देखे कि घर के बाहर 1 जोड़ी चप्पल पड़ा हुआ है. वे जब छत पर गए तो देखा कि एक युवक मृत पड़ा है. जिसके बाद इस बात की सूचना नगरा ओपी को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों की इस बात की सूचना दी.
जिसके बाद शव की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर खोर्रम गांव निवासी 20 वर्षीय चिंटू राय के रूप में की गई. हालांकि सूचना के बाद भी उसके घर वाले घटनास्थल पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद नगरा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वह नगरा बाजार स्थित एक घर में सिर्फ महिलाएं थी और पुरुष बाहर गए हुए थे.
इस सूचना के बाद वह बीती रात्रि उस घर के छज्जा के पास चप्पल खोल कर छज्जा पर चढ गया. जिसके बाद वह छज्जा से छत पर चढकर आंगन में उतरने का प्रयास कर रहा था. उसी बीच छत के ऊपर से गुजर रहे नंगे विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इस की जानकारी के बाद उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि चोर के घर वालों को इस बात की सूचना दे दी गई है.