CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत योगनिया कोठी मोहल्ला स्थित एक घर से महिला का शव उसके कमरे में पंखे से लटकते हुए पाया गया. उसे पंखे से लटकते देख घरवालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं घरवालों की बेचैनी भी बढ़ गई क्योंकि जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर कब्जे में ले लिया.
मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत योगिनियां कोठी मोहल्ला निवासी राहुल गुप्ता की 25 वर्षीय पत्नी दीपा गुप्ता बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपा का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर वह डिप्रेशन में थी. वैसे समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि वह कैसे फांसी पर लटकी या लटकाई गई.
फिलहाल यह तो जांच का विषय है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद ही विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी कि दीपा कैसे फनी फांसी के फंदे तक पहुंची.