घर में सोते रहे सभी सदस्य और चोरों ने नकद समेत ₹4 लाख मूल्य के आभूषण की कर ली चोरी

घर में सोते रहे सभी सदस्य और चोरों ने नकद समेत ₹4 लाख मूल्य के आभूषण की कर ली चोरी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरागांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ₹20 हजार नकद समेत चार लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली है. सुबह जब पीड़ित को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा निवासी विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टुना सिंह (डीलर) के परिवार के लोग गुरुवार की देर रात खाना खाकर सो रहे थे.

उसी बीच चोरों द्वारा घर के पीछे से शौचालय के सहारे छत पर चढ़कर घर का ताला तोड़ उसमें रखे 20000 नकद समेत ₹4 लाख रूपये मूल्य के गहने ले उड़े. इस संबंध में गृह स्वामी टुना सिंह ने बताया कि जब वे सुबह गाय का चारा डालने के लिए उठे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर के कमरे में सामान अस्त व्यस्त है. इस संबंध में उन्होंने डोरीगंज थाना पुलिस को सूचना दी है. सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस घटना पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सोना सिंह ने बताया कि उनकी बच्ची की शादी होने वाली थी.

जिसको लेकर घर में गहना कपड़ा की खरीदारी की गई थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि डोरीगंज थाना पुलिस की गस्ती की गाड़ी नहीं निकल रही है. स्थानीय पुलिस केवल बालू और दारू के पीछे भाग रही है और डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाएं घटित हो रही हैं.

लोगों ने कहा कि पिछले 2 सालों में लूट हत्या चोरी की कई घटनाएं घटित हुई हैं लेकिन अभी तक एक का भी उद्भेदन नहीं हुआ है. इस संबंध में डोरीगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर दिया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़