घर में सो रही थी महिला ; गिरा पंखा तो लगा क:रंट और हो गया जीवन त’माम

घर में सो रही थी महिला ; गिरा पंखा तो लगा क:रंट और हो गया जीवन त’माम

CHHAPRA DESK –सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत लालापुर गांव में एक महिला के सोये अवस्था में बिजली का पंखा उसके शरीर पर गिर गया. जिसके कारण उसे करंट का तेज झटका लगा और उसकी मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना अंतर्गत लालापुर गांव निवासी राजेंद्र राम की 46 वर्षीय पत्नी नसीमा देवी के रूप में की गई.

उसके चिल्लाने पर जब तक परिवार वाले उसे बचाने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो गई. जांच उपरांत उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़