CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत धनगड़हां गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगड़हा गांव निवासी छोटेलाल की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर में सो रही थी, तभी किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में महिला की मौत रास्ते में ही हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.