घर मे फंदे से लटकता मिला युवक का शव ; मां ने फोन पर बताया साजिश के तहत की गई हत्या

घर मे फंदे से लटकता मिला युवक का शव ; मां ने फोन पर बताया साजिश के तहत की गई हत्या

GOPALGANJ DESK-गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़कुइया वार्ड नम्बर बारह में एक युवक का शव उसके घर मे फंदे से लटकता मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक स्थानीय निवासी स्वर्गीय पृथ्वी राम का पुत्र देवेन्द्र राम बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी मां ने साजिश के तहत हत्या किए जाने की बात बताई है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उसकी पत्नी अपने पांच बच्चों के साथ अपने मायके चली गयी.

वही सोमवार सुबह जब देवेन्द्र राम पड़ोसियों को नही दिखाई दिया तो लोगों ने उसके दरवाजे को खटखटाया किया लेकिन दरवाजा नही खुला तो किसी तरह वे लोग जब अंदर गये तो देखा कि करकटनुमा मकान में लगे बांस के सहारे उसका शव गमछे से लटक रहा है. जिसके बाद उसे नीचे उतारा व इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी दरोगा संग्राम सिंह, जयहिंद यादव, गुरुदेव प्रसाद सहित दल बल के साथ वहां पहुचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए घटना की सूचना पुलिस ने उसकी पत्नी श्रीकांति देवी को दी. सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी भी पहुंची. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने मृतक की मां जो दिल्ली में है उसे भी फोन कर बात किये तो उसकी मां ने बताया कि उसके बेटे की सजिस के तहत हत्या की गई है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना की सूचना आग की तरह चारो तरफ फैल गयी व लोगो में तरह तरह की चर्चा भी हो रही है. वही थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई आवेदन नही मिला है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में लगी है. आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

साभार – आलोक कुमार

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़